नमस्कार दोस्तों, आप सभी का स्वागत हैं आज हम आईपीएल में खरीदे गए उन खिलाड़ियों की बात करेंगे जिन पर टीम में 10 करोड़ से भी ज्यादा खर्च किये लेकिन ये खिलाड़ी टीम के लिए कुछ खास नहीं कर पाए।
वे तीन खिलाड़ी जिन पर हुई पैसों की बारिश, लेकिन टीम के लिए कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए -
1) मनीष पांडे - मनीष पांडे को हैदराबाद की टीम में 11 करोड़ की भारी कीमत देकर खरीदा लेकिन पांडे जी का इस साल आईपीएल में प्रदर्शन बहुत निराशा जनक रहा दो मैचों को छोड़ उनका बल्ला शांत ही रहा और वे टीम पर एक बोझ की तरह बन गए। उन्होंने इस आईपीएल 9 मैचों में 179 रन बनाए हैं।
2) बेन स्टोक्स - बेन स्टोक्स को खरीदने के लिए सभी टीमों ने बोली लगाई और अंत मे 12.50 करोड़ में राजस्थान की टीम ने इन्हें अपने साथ जोड़ा लेकिन उनका इतना पैसा खर्च करने का कोई फायदा टीम को नहीं मिला इस आईपीएल उनका प्रदर्शन बहुत ही फीका रहा और टीम को एक बार भी अपने प्रदर्शन से वे जीत नही दिला सके। उन्होंने इस आईपीएल 9 मैचों में 160 रन बनाए हैं और केवल 2 विकेट ही अपने नाम किये हैं।
3) जयदेव उनादकट - भारतीय टीम के इस गेंदबाज ने पिछले आईपीएल शानदार प्रदर्शन किया था इसीलिए उन्हें राजस्थान ने 11.50 करोड़ की कीमत देकर अपने साथ जोड़ा लेकिन इस आईपीएल उनका जादू शायद चला ही नही या फिर गेंदबाजी की पोल खुल गयी हैं। इस आईपीएल उनादकट ने 9 मैचों में 7 विकेट लिए है वो भी 9.87 की इकॉनमी से जो कि ऐसे गेंदबाज का बहुत ही साधारण प्रदर्शन हैं।
दोस्तों आप हमें बताये क्या इन तीनो खिलाड़ियों में कोई भी खिलाड़ी अब अपनी टीम को अपने बल पर दो या तीन मैच जितवा सकता हैं या नही। आप अपनी प्रतिक्रिया कमेन्ट बॉक्स में दे। साथ ही हमें फॉलो भी जरूर करें।
Comments
Post a Comment