नमस्कार दोस्तों आज हम भारतीय टीम के तीन सबसे खतरनाक बाएं हाथ के गेंदबाजों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने भारतीय टीम को कई मैच जिताये हैं।
3 सबसे खतरनाक भारतीय गेंदबाज -
1) आशीष नेहरा - नेहरा भारतीय टीम के सबसे अच्छे स्विंग गेंदबाज़ों में से एक हैं इन्होंने भारतीय टीम के लिए 1999 में टेस्ट मैच में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू अपना पहला मैच खेला था और सन 2001 में इन्हें ज़िम्बाब्वे के खिलाफ वनडे में भी मौका मिल गया।नेहरा जी का क्रिकेट कैरियर में काफी इंजुरी हुई हैं जिसके कारण ये टीम से बाहर होते रहे नेहरा जी ने अपने टेस्ट कैरियर में 17 मैच में 44 विकेट लिए। इसके अलावा इन्होंने वनडे क्रिकेट में 120 मैच में 157 विकेट अपने नाम किया हैं वो भी 5.2 की इकॉनमी से। नेहरा जी ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉरमेट में भी अपना जलवा बिखेरा हैं और उन्होंने टी 20 में 27 मैच में 34 विकेट लिए है वो भी 7.73 की इकॉनमी से जो कि टी 20 में बहुत अच्छी गेंदबाजी कहि जाती हैं। इसके अलावा आईपीएल में भी उन्होंने 88 मैच में 106 विकेट 7.85 की इकॉनमी से अपने नाम किया है।
2) इरफान पठान - इरफ़ान पठान भारत के ही नही बल्कि पूरी दुनिया के सबसे खतरनाक स्विंग गेंदबाज माने जाते थे इनकी क्रिकेट कैरियर की शुरुआत दुनिया को सबसे खतरनाक टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ की थी और इंडिया, ऑस्ट्रेलिया, ज़िम्बाब्वे त्रिकोणीय सीरीज में इनका वनडे डेब्यू हुआ था। वैसे इरफान का कैरियर काफी छोटा रहा लेकिन इन्होंने अपने इस क्रिकेट लाइफ में काफी मेहनत की और भारतीय टीम के प्रमुख ऑलराउंडर भी बने यह गेंदबाजी के साथ अच्छी बल्लेबाज़ी भी कर सकते थे। इरफान पठान ने अपने क्रिकेट कैरियर में एक हैट्रिक भी ली थी जो कि पाकिस्तान के खिलाफ थी यह ऐसा रिकॉर्ड था जोनजो अब तक नहीं टूटा हैं क्योंकि पारी के पहले ही ओवर में यह हैट्रिक विकेट लिए गए थे। इन्होंने 29 टेस्ट मैचों में 100 विकेट अपने नाम किया है और 1105 रन भी बनाये हैं। वहीं 120 वनडे मैचों में 173 विकेट अपने नाम किया है साथ ही 1544 रन भी बनाये हैं। टी 20 में 24 मैचों में 28 विकेट और 172 रन भी भी हैं। इसके अलावा आईपीएल में 103 मैचों में 80 विकेट अपने नाम किये हैं और 1139 रन भी बनाये हैं।
3) ज़हीर खान - जहीर खान ने अपना टेस्ट और वनडे डेब्यू एक ही साल में किया था उनको अक्टूबर 2000 में केन्या के खिलाफ वनडे में मौका मिला तो नवंबर 2000 में हीें बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में भी मौका मिला। ज़हीर खान हमेशा से ही भारतीय टीम के फ़ास्ट गेंदबाजी क्रम की रीढ़ की हड्डी रहे हैं चाहे वह 2003 वर्ल्डकप हो या 2011 का वर्ल्डकप उन्होंने हमेशा शानदार प्रदर्शन किया हैं। हमेशा सही लाइन और अपनी स्विंग गेंदबाजी पर ही भरोसा किया जिसके कारण उन्होंने काफी विकेट अपने नाम किये। ज़ाहिर ने 92 टेस्ट मैच में 311 विकेट अपने नाम किये है जो कि किसी भी भारतीय फ़ास्ट गेंदबाज द्वारा सर्वाधिक विकेट हैं वही 200 वनडे में 282 विकेट अपने नाम किये साथ ही 17 टी 20 में 17 विकेट उनके नाम हैं। इन्होंने ने 100 आईपीएल मैचों में भी 102 विकेट लिए है। इसीलिए ज़ाहिर भारतीय टीम के अब तक के सबसे बेस्ट गेंदबाज हैं।
दोस्तो आप हमें बताये आपको इन तीन महारथी में कौन सबसे बेहतर लगता हैं जिन्होंने भारतीय टीम के लिए अच्छा किया हैं अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में दे साथ ही हमे फॉलो भी जरूर करे।
3 सबसे खतरनाक भारतीय गेंदबाज -
1) आशीष नेहरा - नेहरा भारतीय टीम के सबसे अच्छे स्विंग गेंदबाज़ों में से एक हैं इन्होंने भारतीय टीम के लिए 1999 में टेस्ट मैच में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू अपना पहला मैच खेला था और सन 2001 में इन्हें ज़िम्बाब्वे के खिलाफ वनडे में भी मौका मिल गया।नेहरा जी का क्रिकेट कैरियर में काफी इंजुरी हुई हैं जिसके कारण ये टीम से बाहर होते रहे नेहरा जी ने अपने टेस्ट कैरियर में 17 मैच में 44 विकेट लिए। इसके अलावा इन्होंने वनडे क्रिकेट में 120 मैच में 157 विकेट अपने नाम किया हैं वो भी 5.2 की इकॉनमी से। नेहरा जी ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉरमेट में भी अपना जलवा बिखेरा हैं और उन्होंने टी 20 में 27 मैच में 34 विकेट लिए है वो भी 7.73 की इकॉनमी से जो कि टी 20 में बहुत अच्छी गेंदबाजी कहि जाती हैं। इसके अलावा आईपीएल में भी उन्होंने 88 मैच में 106 विकेट 7.85 की इकॉनमी से अपने नाम किया है।
2) इरफान पठान - इरफ़ान पठान भारत के ही नही बल्कि पूरी दुनिया के सबसे खतरनाक स्विंग गेंदबाज माने जाते थे इनकी क्रिकेट कैरियर की शुरुआत दुनिया को सबसे खतरनाक टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ की थी और इंडिया, ऑस्ट्रेलिया, ज़िम्बाब्वे त्रिकोणीय सीरीज में इनका वनडे डेब्यू हुआ था। वैसे इरफान का कैरियर काफी छोटा रहा लेकिन इन्होंने अपने इस क्रिकेट लाइफ में काफी मेहनत की और भारतीय टीम के प्रमुख ऑलराउंडर भी बने यह गेंदबाजी के साथ अच्छी बल्लेबाज़ी भी कर सकते थे। इरफान पठान ने अपने क्रिकेट कैरियर में एक हैट्रिक भी ली थी जो कि पाकिस्तान के खिलाफ थी यह ऐसा रिकॉर्ड था जोनजो अब तक नहीं टूटा हैं क्योंकि पारी के पहले ही ओवर में यह हैट्रिक विकेट लिए गए थे। इन्होंने 29 टेस्ट मैचों में 100 विकेट अपने नाम किया है और 1105 रन भी बनाये हैं। वहीं 120 वनडे मैचों में 173 विकेट अपने नाम किया है साथ ही 1544 रन भी बनाये हैं। टी 20 में 24 मैचों में 28 विकेट और 172 रन भी भी हैं। इसके अलावा आईपीएल में 103 मैचों में 80 विकेट अपने नाम किये हैं और 1139 रन भी बनाये हैं।
3) ज़हीर खान - जहीर खान ने अपना टेस्ट और वनडे डेब्यू एक ही साल में किया था उनको अक्टूबर 2000 में केन्या के खिलाफ वनडे में मौका मिला तो नवंबर 2000 में हीें बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में भी मौका मिला। ज़हीर खान हमेशा से ही भारतीय टीम के फ़ास्ट गेंदबाजी क्रम की रीढ़ की हड्डी रहे हैं चाहे वह 2003 वर्ल्डकप हो या 2011 का वर्ल्डकप उन्होंने हमेशा शानदार प्रदर्शन किया हैं। हमेशा सही लाइन और अपनी स्विंग गेंदबाजी पर ही भरोसा किया जिसके कारण उन्होंने काफी विकेट अपने नाम किये। ज़ाहिर ने 92 टेस्ट मैच में 311 विकेट अपने नाम किये है जो कि किसी भी भारतीय फ़ास्ट गेंदबाज द्वारा सर्वाधिक विकेट हैं वही 200 वनडे में 282 विकेट अपने नाम किये साथ ही 17 टी 20 में 17 विकेट उनके नाम हैं। इन्होंने ने 100 आईपीएल मैचों में भी 102 विकेट लिए है। इसीलिए ज़ाहिर भारतीय टीम के अब तक के सबसे बेस्ट गेंदबाज हैं।
दोस्तो आप हमें बताये आपको इन तीन महारथी में कौन सबसे बेहतर लगता हैं जिन्होंने भारतीय टीम के लिए अच्छा किया हैं अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में दे साथ ही हमे फॉलो भी जरूर करे।
Comments
Post a Comment