रैना ने शेयर की जीवा और ग्रेसिया की फ़ोटो, आपने देखी

नमस्कार दोस्तों, आप सभी का स्वागत है बेंगलुरु के खिलाफ चेन्नई सुपरकिंग्स ने शानदार जीत हासिल की और धोनी ने एक बार फिर आतिशी पारी खेली। धोनी और रायडू ने जीत में अहम भूमिका निभाई।

चेन्नई सुपरकिंग्स के जीत बाद जब सभी खिलाड़ी होटल पहुँचे तो उसके बाद रैना ने एक ट्वीट किया जिसमें दो बहुत ही प्यारी बच्चे थे दोनो मिलकर कुछ देख रहे थें।

जो फ़ोटो रैना ने ट्वीटर में शेयर की थी उसमें एक जीवा और एक ग्रेसिआ थीं। जीवा धोनी की बेटी और ग्रेसिआ रैना की बेटी हैं दोनो इस वक़्त साथ मे खेलते हैं और बहुत समय बिताते है। रैना ने ट्वीट में बताया दोनों बेस्ट फ्रेंड मिलकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपरकिंग्स के मैच का हाईलाइट देख रहे हैं। जिसमें धोनी ने शानदार बल्लेबाजी की थीं।

हम सभी जानते हैं धोनी और रैना भी बहुत ही अच्छे दोस्त हैं और हर वक़्त साथ मे दिख जाते हैं। उसी तरह उनकी प्यारी बेटियाँ भी बहुत ही अच्छे दोस्त बन रहे हैं और साथ मे खेलते और घूमते हैं।

दोस्तों आप हमें बताये आपको रैना द्वारा शेयर की गई फ़ोटो कैसी लगी और आप उनके लिए क्या कहना चाहते हैं। साथ ही हमें फॉलो जरूर करे और अन्य ख़बरों से रुबरु रहे।

Comments